Gujarat Exclusive > यूथ > सोनू सूद को बीएमसी ने बताया ‘आदतन अपराधी’, एक्टर का छलका दर्द

सोनू सूद को बीएमसी ने बताया ‘आदतन अपराधी’, एक्टर का छलका दर्द

0
500

लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए मसीहा बनने वाले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों अवैध निर्माण के आरोपों से घिरे हुए हैं. बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को दाखिल हलफनामे में अभिनेता को ‘आदतन अपराधी’ बताया है. इसके बाद सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपना दर्द ट्विटर के जरिये बयां किया है.

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष तरीके से अपनी परेशानी जाहिर की है. सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा- मसला यह भी है दुनिया का.. कि कोई अच्छा है तो अच्छा क्यों है.

 

दरअसल अवैध निर्माण मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में बीएमसी ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब सोनू सूद (Sonu Sood) ने ऐसा किया हो इससे पहले जुहू स्थित रिहायशी इमारत में उन्होंने लगातार अनधिकृत निर्माण कराया है. अतिक्रमण हटाने को लेकर दो बार कार्रवाई भी की जा चुकी है. हाई कोर्ट ने बीएमसी को इस मामले में हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा था.

बीएमसी ने सोनू सूद (Sonu Sood) पर कठोर टिप्पणी करते हुए हाईकोर्ट में कहा, ‘अपील करने वाले शख्स आदतन अपराधी हैं और पैसों के लाभ के लिए अनधिकृत निर्माण कराया है. अब उन्होंने एक बार फिर से निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया है, जबकि इसके लिए उन्होंने लाइसेंस डिपार्टमेंट से कोई अनुमति नहीं ली है.’

क्या है मामला

बीएमसी का आरोप है कि सोनू सूद (Sonu Sood) ने बिना अनुमति के 6 मंजिल आवासीय इमारत को कथित रूप से होटल में बदल दिया. इसी मामले को लेकर बीएमसी ने 7 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बीएमसी ने पिछले साल अक्टूबर में सोनू सूद को नोटिस जारी किया था. उस नोटिस को सोनू सूद ने दिसंबर 2020 में दिवानी अदालत में चुनौती दी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी.

अपने बचाव में सोनू सूद मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे थे. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 13 जनवरी तक एक्टर की इमारत पर बीएमसी द्वारा किसी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें