पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. लेकिन उनकी एंट्री के साथ ही नया विवाद शुरू हो गया है. कल पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनू और उनकी बहन से मोगा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मालविका सूद को कांग्रेस पंजाब के मोगा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. इस चर्चा के बाद वहां के मौजूदा विधायक हरजोत कमल ने बागी रुख अख्तियार कर लिया है.
मोगा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक हरजोत कमल ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान उनका टिकट काटती है तो वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वहां से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि जब टिकट कटने पर चन्नी अलग होकर चुनाव लड़ सकते हैं तो फिर मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता. मिल रही जानकारी के अनुसार कल जब मालविका सूद को एंट्री दिलाने के लिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू मोगा पहुंचे थे तब उनको हरजोत कमल के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा था.
मशहूर अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद की कांग्रेस में एंट्री के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हम सब मालविका का स्वागत करते हैं और मुझे खुशी है कि एक समाजसेवी परिवार की एक सदस्य का हमारी पार्टी में होना बहुत बड़ा शुभ शगुन है. मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले समय में मोगा की बड़ी सेवा करेंगी.
वहीं इस मौके पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि सोनू सूद अपनी अच्छाई और इंसानियत के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और आज उस परिवार का एक सदस्य कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-all-private-offices-will-remain-closed/