Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > जल्द प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगेगा ब्रेक, केन्द्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

जल्द प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगेगा ब्रेक, केन्द्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

0
716

प्याज की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं. जहां आम आदमी हर रोज बढ़ते प्याज के दाम को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल इस मुद्दे पर लगातार प्रदर्शन कर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. ऐसे में प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने एक ओर बड़ा फैसला लिया है.

प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्याज के थोक व्यापारियों के लिए स्टॉक सीमा घटाकर 25 टन कर दी है. वहीं, फुटकर व्यापारियों के लिए नई सीमी 5 टन तय की गई है. इसका मतलब साफ है कि अगर इससे ज्यादा प्याज किसी के पास मिलती है तो उस पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

इससे पहले भी केन्द्र सराकर बढ़ते प्याज के दाम पर काबू पाने के लिए कई कदम उठा चुकी है बावजूद इसके प्याज के दाम कम होने के नाम नहीं ले रहे. बल्कि पिछले कुछ दिनों से प्याज 100 के आकड़े को भी पार कर लिया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा सरकार के इस फैसले से बढ़ते प्याज के दाम पर रोक लगता है या नहीं.