Gujarat Exclusive > देश-विदेश > क्या भाजपा में जुड़ेंगे सौरव गांगुली? ट्वीट कर दिया नई पारी शुरू करने का संकेत

क्या भाजपा में जुड़ेंगे सौरव गांगुली? ट्वीट कर दिया नई पारी शुरू करने का संकेत

0
122

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नई पारी शुरू करने के संकेत दिए हैं. जिसके बाद चर्चा तेज हो गई है कि वह भाजपा के साथ जुड़कर नई पारी की शुरूआत करेंगे. वैसे तो सौरव गांगुली कई बार साफ कर चुके हैं कि वह राजनीति में नहीं आने वाले लेकिन एकबार फिर उनके राजनीति में कदम रखने की चर्चा जोरों पर है.

सौरव गांगुली ने आज ट्वीट कर लिखा “2022 में क्रिकेट से जुडे़ 30 साल पूरे हो जाएंगे. इस दौरान क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. मैं हर उस इंसान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो इस यात्रा में हमारे साथ रहा. आज मैं एक नयी पारी की शुरुआत करने की योजना बना रहा हूं ताकि अधिक से अधिक लोगों की मदद करूं. उम्मीद करता हूं आप सभी लोग आगे भी सहयोग को बनाए रखेंगे.”

उनके इस ट्वीट से चर्चा तेज हो गई थी कि सौरव गांगुली जल्द ही BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि गांगुली ने अभी तक बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ed-sonia-rahul-gandhi-notice/