भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं जिसके बाद उन्हें गुरुवार को कोलकाता के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गांगुली (Sourav Ganguly) ने डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टरों को शुक्रिया कहा और साथ ही कहा कि वह अब ठीक हैं. सीने में दर्द के बाद गांगुली को शनिवार को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था.
गांगुली (Sourav Ganguly) को बुधवार को ही डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन उन्होंने खुद एक दिन और हॉस्पिटल में रहने का फैसला लिया था, जिसके बाद उन्हें आज सुबह डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान सौरव ने अपने एक खास दोस्त को याद किया.
We’ve got some good news.
The BCCI President Mr @SGanguly99 has been discharged from the hospital in Kolkata.
“I thank the doctors at the hospital for the treatment. I am absolutely fine. Hopefully, I will be ready to fly soon,” he said 😊😊 pic.twitter.com/iNkmsjdeGS
— BCCI (@BCCI) January 7, 2021
यह भी पढ़ें: जो बाइडन के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ, 20 जनवरी को ट्रंप सौंपेंगे सत्ता
अस्पताल से निकलने के बाद गांगुली (Sourav Ganguly) ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा, ‘हम अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल आते हैं. यह सच साबित हुआ. मैं वुडलैंड्स अस्पताल और उत्कृष्ट देखभाल के लिए सभी डॉक्टरों को धन्यवाद देता हूं. मैं बिल्कुल ठीक हूं. उम्मीद है कि जल्द ही वापसी करूंगा.’
खास दोस्त को दिया धन्यवाद
वहीं गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंस्टाग्राम पर अपने खास दोस्त के लिए भावुक संदेश लिखा, ‘जॉयदीप मैं तुम्हें 40 साल से जानता हूं. और अब तुम मेरे परिवार के सदस्य से कम नहीं हो. लेकिन तुमने इन 5 दिनों में मेरे लिए जो किया है, मैं उसे जीवनभर याद रखूंगा.’ जॉयदीप के सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक वह क्रिकेट बंगाल के निदेशक हैं.
बता दें कि गांगुली (Sourav Ganguly) को शनिवार को अपने घर पर जिम करने के दौरान सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मेडिकल जांच के बाद पता चला कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था और उनकी धमनियों में तीन ब्लॉक पाए गए.