Gujarat Exclusive > यूथ > सौरव गांगुली की तबीयत फिर गड़बड़ाई, अस्पताल में कराए गए भर्ती

सौरव गांगुली की तबीयत फिर गड़बड़ाई, अस्पताल में कराए गए भर्ती

0
432

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीबीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की तबीयत फिर से गडबड़ा गई है. तबीयत खराब होने के बाद सौरव गांगुली (Sourav Gangully) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी सौरव की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पातल में कई दिनों तक भर्ती कराया गया था. तब उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था.

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को आज अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, इसके बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उनकी तबीयत कितनी गंभीर है, इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: बिहार: भाजपा से जुड़े कई दलों के नेता, लालू के करीबी सीताराम ने भी छोड़ा आरजेडी

गौरतलब है कि 2 जनवरी को सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. दरअसल, पिछली बार जब वह अपने घर के जिम में ट्रेडमिल कर रहे थे तब उन्हें सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा था.

इसके बाद उन्हें पांच दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहना पड़ा था. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बाद उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की भी एंजियोप्लास्टी कराई गयी थी. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गया थी.

गृहमंत्री ने पूछा कुशल छेम

सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने कैलाश विजयवर्गीय को फ़ोन किया और सौरव गांगुली की सेहत के बारे में जानकारी ली.

 

पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, ”सौरभ गांगुली जी के फिर से अस्वस्थ होने की सूचना चिंताजनक है. जानकारी के मुताबिक उनके सीने में दर्द हुआ है. ईश्वर से कामना है कि वे जल्द स्वस्थ हों और भारतीय क्रिकेट को ऊंचाई पर ले जाएं.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें