Gujarat Exclusive > गुजरात > दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का अनुमान, एनडीआरएफ की टीम स्टैंडबाय

दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का अनुमान, एनडीआरएफ की टीम स्टैंडबाय

0
809

गांधीनगर: मौसम विभाग ने गुजरात के वलसाड और दक्षिण में भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसकी वजह से वडोदरा की 06 एनडीआरएफ कमांडर अजय कुमार तिवारी और जिला कलेक्टर ने एनडीआरएफ की टीम को वलसाड जिले में स्टैंडबाय रखा गया है. South Gujarat heavy rain forecast

गुजरात में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राज्य के कई जिलों में मेघराज की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में दक्षिण गुजरात में भारी से ज्यादा बारिश की संभावना जताई है. इस पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम को वलसाड जिले में स्टैंडबाय पर रखा गया है.

जामनगर, देवभूमि द्वारका समेत जिलों में दो दिन भारी बारिश का अनुमान South Gujarat heavy rain forecast

राज्य में मानसून की शुरुआत के साथ ही सामान्य बारिश दर्ज की जा रही है. पिछले दो दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. शनिवार सुबह अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश और उसके बाद दोपहर में एक बार फिर बारिश हुई. सुबह घोड़ासर, इसनपुर, सीटीएम समेत इलाकों में बारिश दर्ज की गई. उसके बाद दोपहर में एसजी हाईवे, वेजलपुर, मकरबा समेत कई इलाकों में बारिश हुई. शुक्रवार को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक 14 घंटे में 100 से अधिक तालुकों में बारिश दर्ज की गई है. South Gujarat heavy rain forecast

राज्य भर में दो दिन बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ने पूरे गुजरात को कवर कर लिया है. अब मानसून कच्छ में भी दस्तक दे चुका है. राज्य में आज और कल कई जगहों पर बारिश का अनुमान है. जिसमें अगले 2 दिन जामनगर, देवभूमि द्वारका में भारी से भारी बारिश का अनुमान है. जबकि अन्य कुछ इलाकों में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मछुआरों को भी इस दौरान समुद्र में ना जाने की चेतावनी दी है. इस दौरान हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटा हो सकती है. South Gujarat heavy rain forecast

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-77-ias-officers-transferred/