अमरेली: अमरेली के एसपी निर्लिप्त राय का डमी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने का मामला सामने आया था. एसपी निर्लिप्त राय ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. जिसके बाद राय ने कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया था. साथ ही फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के नाम पर कोई कमेंट और पोस्ट न करने की अपील की है. हालांकि फर्जी अकाउंट बनाने वाले आरोपी को गिनती के ही मिनटों में गिरफ्तार कर लिया गया. SP fake account accused arrested
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार SP fake account accused arrested
अमरेली एसपी ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि “अमरेली के एसपी निर्लिप्त राय के नाम से बनाई गई एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट है. आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. इस प्रोफ़ाइल से आए पोस्ट और कमेंट पर ध्यान न दें.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई पुलिस कर्मियों के डमी सोशल मीडिया अकाउंट मिले थे. पुलिसकर्मियों के नाम पर फर्जी एकाउंट बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. राजकोट रेंज के आईजी संदीप सिंह के नाम से हाल ही में एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया था और उसके आधार पर दोस्तों से पैसे की मांग की गई थी. SP fake account accused arrested
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rakhial-psi-suspended/