Gujarat Exclusive > राजनीति > सपा MLC पुष्पराज जैन के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी, समाजवादी इत्र किया था लॉन्च

सपा MLC पुष्पराज जैन के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी, समाजवादी इत्र किया था लॉन्च

0
457

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने वाला है लेकिन उससे पहले आयकर विभाग एक्शन मोड में आ गई है. बीते दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अखिलेश यादव के निजी सचिव जैनेंद्र यादव समेत कई करीबी नेताओं के घरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी थी. अब जानकारी सामने आ रही है कि कन्नौज में सपा नेता और एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. पुष्पराज जैन पम्पी एक मशहूर इत्र कारोबारी हैं, इन्होंने ही समाजवादी इत्र लॉन्च किया था.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ ​​पम्पी के घर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की. पुष्पराज जैन के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की जा रही है. जैन का परफ्यूम, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज का कारोबार है.

वह कन्नौज के बड़े बिजनेसमैन हैं. पता चला है कि यूपी और मुंबई में पुष्पराज जैन के करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुष्पराज जैन का नाम पीयूष जैन के परिसरों पर जीएसटी की छापेमारी के दौरान सामने आया था.

एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के खिलाफ हुई कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी ने हमला बोला है. पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा” आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी. भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है!”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/srinagar-security-force-3-terrorists-killed/