Gujarat Exclusive > राजनीति > IT रेड पर बोले अखिलेश: नफरत की दुर्गंध फैलाने वाली BJP को सौहार्द की सुगंध कैसे…

IT रेड पर बोले अखिलेश: नफरत की दुर्गंध फैलाने वाली BJP को सौहार्द की सुगंध कैसे…

0
129

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सपा एमएलसी और इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोला था. उसके बाद अखिलेश ने आईटी रेड को लेकर भाजपा पर पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि कन्नौज का इतिहास हमेशा से सुगंध का रहा है लेकिन भाजपा दुर्गंध फैला रही है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कन्नौज सपा दफ्तर में एमएलसी पुष्पराज जैन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही आईटी की टीम के सदस्य सुबह 7 बजे ही उनके घर पहुंच गए और छापेमारी शुरू कर दी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अब अपनी खीझ मिटाने के लिए समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन के यहां छापा मारा है और इनके साथ कई और भी लपेटे में आ गए हैं क्योंकि भाजपा को दिखाना है कि हम निष्पक्ष हैं.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले भाजपा के लोग, सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे. ये समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन को ढूंढने गए थे और उन्होंने अपने ही साथी पीयूष जैन को ढूंढ निकाला.

अमित शाह ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ ​​पम्पी के घर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस मामले को लेकर भी अमित शाह ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है. आज जब छापेमारी चल रही है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ayodhya-amit-shah-akhilesh-yadav-attack/