Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी, लेकिन श्रीलंका और नेपाल में हुआ सस्ता

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी, लेकिन श्रीलंका और नेपाल में हुआ सस्ता

0
953

नई दिल्ली: सरकार पिछले कई दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ोतरी कर रही है. तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है. बीते कुछ दिनों से होने वाली वृद्धि की वजह से पूरे भारत में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है. 4 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर के बीच पेट्रोल की औसत कीमत 8 रुपये से ज्यादा बढ़ गई है. आपको पता ही होगा कि दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप-10 देशों में इस बीच 3 से 40 पैसे का इजाफा हुआ है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बावजूद श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों में पेट्रोल सस्ता हो गया है.

पाकिस्तान में 3 हफ्ते में 4 रुपए 64 पैसे की बढ़ोतरी 

वेबसाइट Globalpetrolprices.com के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में (25 अक्टूबर 2021) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत केवल 59.27 भारतीय रुपये थी. जबकि 21 दिन पहले 4 अक्टूबर को यहां पेट्रोल 55.61 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था. 3 हफ्ते में यहां सिर्फ 4 रुपये 64 पैसे पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हुई है.

कहीं सिर्फ 3 पैसा और कहीं 40 पैसों की हुई वृद्धि

श्रीलंका में 4 अक्टूबर को पेट्रोल 68.62 रुपये प्रति लीटर और 25 अक्टूबर को 68.35 रुपये प्रति लीटर था. यहां पेट्रोल की कीमत ज्यादा के बजाय 27 पैसे सस्ता हुआ. भूटान जैसे गरीब देश में भी 4 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत केवल 77 रुपये प्रति लीटर था. भूटान में 21 दिनों में पेट्रोल 4.54 रुपये प्रति लीटर चढ़ा है. नेपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 4 अक्टूबर को 81.51 रुपये और 25 अक्टूबर को 81.28 रुपये था. इन दिनों यहां पेट्रोल सस्ता हुआ है.

जानकारों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के जारी रहने की संभावना है. इसलिए स्थानीय स्तर पर राहत तभी मिलेगी जब सरकार कोई बड़ा कदम उठाएगी. इसका मतलब है कि सरकार को वसूले जा रहे टैक्स की मात्रा को कम करना चाहिए. मौजूदा वक्त में केंद्र और राज्य सरकारें करीब 50 रुपये प्रति लीटर सिर्फ टैक्स वसूल रही है. जब कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आएगी तब सरकार टैक्स बढ़ा सकती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-invites-boris-johnson-to-visit-india/