Gujarat Exclusive > देश-विदेश > श्रीनगर: पुलिस की हिरासत में भाजपा कार्यकर्ता, लाल चौक में तिरंगा फहराने की कोशिश

श्रीनगर: पुलिस की हिरासत में भाजपा कार्यकर्ता, लाल चौक में तिरंगा फहराने की कोशिश

0
1044
  • तिरंगा को लेकर महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान
  • तिरंगा फहराने लाल चौक पहुंचे BJP कार्यकर्ता
  • धारा 144 लागू होने की वजह से पुलिस की हिरासत में भाजपा कार्यकर्ता

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती के तिरंगा वाले बयान पर हंगामा मच गया है. महबूबा के विवादित बयान पर भाजपा आक्रामक हो गई है.

इस दौरान महबूबा के बयान के खिलाफ बीजेपी आज को श्रीनगर से कुपवाड़ तक तिरंगा यात्रा निकाल रही है. श्रीनगर की मशहूर लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की.

लेकिन इलाके में धारा 144 लागू होने के वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया.

बीते दिनों तिरंगा को लेकर दिया था विवादित बयान

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम अनुच्छेद 370 वापस लेकर रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जब तक ऐसा नहीं हो जाता, वो कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगी.

महबूबा मुफ्ती ने कहा, “जिस वक्त हमारा ये झंडा वापस आएगा, हम उस (तिरंगा) झंडे को भी उठा लेंगे. मगर जब तक हमारा अपना झंडा, जिसे डाकुओं ने डाके में ले लिया है, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे.

वो झंडा हमारे आईन का हिस्सा है, हमारा झंडा तो ये है. उस झंडे से हमारा रिश्ता इस झंडे ने बनाया है.”

महबूबा ने पीएम मोदी पर बोला हमला

महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान कहा कि आज बिहार में वोट बैंक के लिए पीएम मोदी को अनुच्छेद 370 का सहारा लेना पड़ रहा है. हम आर्थिक स्तर पर बांग्लादेश से पीछे चले गए हैं.

जब वे चीजों पर विफल होते हैं तो वे कश्मीर और 370 जैसे मुद्दों को उठाते हैं. वास्तविक मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब तक वह (केंद्र सरकार) हमारे हक (370) को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है.

रविवार को ABVP कार्यकर्ताओं ने पीडीपी कार्यालय के बाहर फहराया तिरंगा

महबूबा मुफ्ती का तिरंगे को लेकर दिया गया विवादित बयान अब उनके गले की हड्डी बनता जा रहा है.

रविवार को भाजपा छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में पीडीपी दफ्तर के बाहर तिरंगा फहराया था और महबूबा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehbooba-mufti-news-2/