Gujarat Exclusive > देश-विदेश > श्रीनगर: सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई झड़प में तीन और आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर: सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई झड़प में तीन और आतंकवादी मारे गए

0
405

श्रीनगर: श्रीनगर के पंथा चौक में गुरुवार रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में तीन आतंकवादी मारे गए. इनमें से एक आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था. उसकी पहचान सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है.

इस संबंध में कश्मीर जोन पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के हवाले से ट्वीट किया कर लिखा मरे हुए आतंकियों में से एक की पहचान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है. कल की पीसी के दौरान खुलासा हुआ कि जेवन आतंकी हमले में आतंकी सुहैल भी शामिल था. जेवन हमले में शामिल सभी आतंकवादी मारे गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार दावा करते हुए कहा कि पहली बार हुआ है कि पूरे कश्मीर में आतंकियों की संख्य़ा 200 से कम रह गई है. स्थानीय आतंकियों की संख्या भी पहली बार 100 से कम रह गई है. कल के एनकाउंटर के बाद स्थानीय आतंकियों की संख्या 85-86 ही रह गई है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ नहीं, घट रहा है.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ कल बड़ी कामयाबी लगी थी. सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. मारे गए आतंकवादियों में से चार की पहचान कर ली गई है, जिनमें से दो पाकिस्तानी आतंकवादी हैं. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/resident-doctor-strike-ends-today/