Gujarat Exclusive > देश-विदेश > श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस पर बड़े हमले की साजिश नाकाम, जैश के चार आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस पर बड़े हमले की साजिश नाकाम, जैश के चार आतंकी गिरफ्तार

0
911

श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों की साजिश स्वतंत्रता दिवस पर मोटरसाइकिल आईईडी से हमला करने की थी.

आतंकियों की साजिश नाकाम Srinagar terror attack plot foiled

जम्मू-कश्मीर में 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सुरक्षा बल वाहनों की जांच कर रहे हैं. सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसके तहत जम्मू पुलिस ने जैश के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. यह लोग आतंकी ड्रोन से फेंके गए हथियारों को इकट्ठा कर घाटी में सक्रिय जैश आतंकियों तक पहुंचाने की साजिश रच रहे थे. वहीं ये लोग 15 अगस्त से पहले वाहन में आईईडी लगाकर हमला करने की योजना बना रहे थे. Srinagar terror attack plot foiled

ड्रोन से गिराए गए हथियार को कर रहे थे जमा

जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और 4 आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया. ये आतंकवादी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने की योजना बना रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में वाहन में आईईडी लगाने और देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण ठिकानों की रेकी करने की योजना बना रहे थे. Srinagar terror attack plot foiled

पहले पकड़ा गया मुंतजिर

पुलिस ने पहले मुंतजिर मंजूर को गिरफ्तार किया. यह पुलवामा का रहने वाला है और जैश का आतंकी है. मुंतजिर के पास से पुलिस को एक पिस्तौल, एक मैगजीन और आठ राउंड गोली, दो चीनी हथगोले बरामद किया गया है. वह हथियार ले जाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल कर रहा था, जिसे भी जब्त कर लिया गया है. Srinagar terror attack plot foiled

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mahatma-gandhi-america-highest-civilian-honor/