Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में फिर से शुरू होगा ST बसों का संचालन, जाने कौन से रूट पर

गुजरात में फिर से शुरू होगा ST बसों का संचालन, जाने कौन से रूट पर

0
2272

अहमदाबाद: एसटी कॉर्पोरेशन ने 22 अगस्त से राज्य में एसी वाली एसटी बसों के संचालन का निर्णय लिया है. जिसके तहत पहले चरण में 40 बसें चलेंगी.

कोरोना की वजह से सूरत में बंद हुई एसटी सेवा को आज से एक बार फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है.

सूरत से आने-जाने वाली एसटी बसों का एक बार फिर से संचालन शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. इसकी जानकारी सूरत के डिपो कंट्रोलर ने दी.

लेकिन निजी बसों के संचालन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

इन रूटों पर चलेंगी बसें

आपको बता दें कि इससे पहले भी पूरे राज्य में निगम द्वारा कुल 189 वोल्वो और एसी एसटी बसें चलाई गई थीं. लेकिन कोरोना के कारण, 22 मार्च से इसके संचालन पर रोक लगा दिया गया था.

प्रीमियम एसटी बसों में अहमदाबाद से वड़ोदरा के बीच कुल 17 वोल्वो बसें चलाई जाएंगी.

इसके अलावा अहमदाबाद से डिसा, अहमदाबाद से भावनगर, अहमदाबाद से मोरबी और गांधीनगर से अमरेली के बीच कुल 13 एसी बसें चलेंगी.

जबकि गांधीनगर से द्वारका के बीच, गांधीनगर से सोमनाथ, गांधीनगर से दीव ,गांधीनगर से भुज और भुज से वड़ोदरा से कुल 10 एसी स्लीपर बसें शुरू की जाएंगी.

यह भी पढ़ें: गुजरात मे कोरोना के 1175 नए मामले, आज 16 लोगों ने गंवाई जान

गुजरात में जहां एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ नए मामलों की संख्या में अहमदाबाद में कमी दर्ज की गई है.

लेकिन सूरत में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है जिसकी वजह से सूरत जिला प्रशासन ने पिछले एक महीने से बसों के संचालन पर रोक लगा रखी थी.

लेकिन अब एक बार फिर सूरत में बसों को आने-जाने की अनुमति दे दी गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-state-government-failed-to-make-the-rivers-of-gujarat-pollution-free-the-center-reprimanded/