Gujarat Exclusive > गुजरात > स्टैच्यू ऑफ यूनिटी इलाके में ड्रोन उड़ाने पर रोक, ‘नो ड्रोन जोन’ घोषित

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी इलाके में ड्रोन उड़ाने पर रोक, ‘नो ड्रोन जोन’ घोषित

0
389

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अब एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गया है. राज्य सरकार द्वारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास नए पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास के पूरे इलाके में अब पुलिस की कड़ी घेराबंदी कर दी गई है. इसके अलावा केवड़िया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के क्षेत्र को जिला कलेक्टर द्वारा नो ड्रोन घोषित किया गया है.

इन इलाकों को ‘नो ड्रोन जोन’ घोषित किया गया

केवड़िया क्षेत्र में नर्मदा माताजी की मूर्ति – न्यू गोरा ब्रिज – मोखड़ी बांध स्थल – नर्मदा बांध क्षेत्र के साथ-साथ डाइक नंबर 1 एरोड्रम से डाइक नंबर 4, टेंट सिटी से भुमलिया जीरो पॉइंट तक नर्मदा माताजी की मूर्ति तक के इलाकों को जिला कलेक्टर द्वारा नो ड्रोन घोषित किया गया है.

मजिस्ट्रेट ने जारी किया नोटिफिकेशन

रिमोट कंट्रोल से संचालित ड्रोन के संचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया. 02 जून 22 से 31 जुलाई 22 तक इन तमाम इलाकों को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है.

इन दिनों में जुलूस, रैलियां, प्लेकार्ड, धारना, विरोध सहित कोई गतिविधियां नहीं करने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही हथियारों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन सरकारी बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम इन दिनों हो सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/class-9-11-failed-student-re-exam-announcement/