Gujarat Exclusive > गुजरात > एक साल में ताजमहल से ज्यादा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने की कमाई

एक साल में ताजमहल से ज्यादा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने की कमाई

0
1034

विशाल मिस्त्री, राजपीपला: गुजरात के राजपीपला में बनी सरदार वल्लभ भाई पटेल की मुर्ति को बने अभी 1 साल से ज्यादा समय हुआ है। वहीं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने कमाई के मामले ताजमहल को पीछे छोड दिया है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने एक साल में 63 करोडॉ रूपए की कमाई की। वही, ताजमहल को 56 करोड़ रूपए मिले।

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटको की संख्या ताजमहल में आने वाले पर्यटको की संख्या से कम है। बावजूद इसकी कमाई ताजमहल से अधिक है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का मेंटेनेंस का खर्चा भी ज्यादा है। हर रोज रख-रखाव में 12 लाख रूपए खर्च होते हैं। एक साल में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए 24 लाख लोग पहुंचे थे जब कि ताजमहल को देखने के लिए एक साल में 64.58 लाख लोग पहुंचे।

बता दें कि 182 मीटर ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल की इस स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को अनावरण किया था।