Gujarat Exclusive > गुजरात > स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश से जोड़ेंगी 8 नई ट्रेनें, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश से जोड़ेंगी 8 नई ट्रेनें, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

0
553

गुजरात के केवड़िया स्थित ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” (Statue Of Unity) को देश के तमाम हिस्सों से जोड़ने का काम शुरू हो गया है. इसी सिलसिले में लोगों की आवाजाही सुगम बनाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को केवड़िया (Statue Of Unity) के लिए आठ रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने गुजरात में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

ये रेलगाड़ियां केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी. अहमदाबाद से केवड़िया के बीच शुरू होने वाली ट्रेन जन शताब्दी एक्सप्रेस होगी जिसमें विस्टाडोम कोच लगे होंगे. पर्यटक इन कोचों को जरिए वहां के प्राकृतिक नजारे के आनंद उठा सकेंगे.

इसके साथ ही अब गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) तक पहुंचना और भी आसान हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया को देश के अलग-अलग हिस्‍सों से जोड़ते हुए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity), केवड़िया को देश के अन्य हिस्‍सों से जोड़ने के लिए आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity), केवड़िया को देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को प्रधानमंत्री मोदी के जरिए हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए.

क्या बोले पीएम

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई हो. केवड़िया जगह भी तो ऐसी है, इसकी पहचान देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है.

पीएम मोदी ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) को देखने के लिए अब स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा पर्यटक पहुंचने लगे हैं. अपने लोकार्पण के बाद करीब-करीब 50 लाख लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आ चुके हैं.

ये हैं 8 ट्रेनें—

  • महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक)- केवड़िया से वाराणसी तक
  • दादर-केवड़िया एक्सप्रेस (प्रतिदिन) दादर से केवड़िया तक
  • जन शताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) अहमदाबाद से केवड़िया
  • निजामुद्दीन-केवड़िया संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस (हफ्ते में 2 दिन)- केवड़िया से हजरत निजामुद्दीन तक
  • केवड़िया-रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)- केवड़िया से रीवा तक
  • चेन्‍नई-केवड़िया एक्‍सप्रेस (साप्ताहिक)- चेन्नई से केवड़िया तक
  • एमईएमयू ट्रेन (प्रतिदिन)- प्रताप नगर से केवड़िया तक
  • एमईएमयू ट्रेन (प्रतिदिन)- केवड़िया से प्रतापनगर तक

 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें