Gujarat Exclusive > गुजरात > स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में टूरिस्ट गाइड भर्ती को लेकर BJP सांसद नाराज, कदाचार का आरोप

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में टूरिस्ट गाइड भर्ती को लेकर BJP सांसद नाराज, कदाचार का आरोप

0
629

विशाल मिस्त्री, राजपिपणा: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को इसके इतिहास की जानकारी देने के लिए स्थानीय गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी भाषा के टूरिस्ट गाइड उपलब्ध रहते हैं. Statue of Unity Tourist Guide Recruitment Controversy

प्राचीन संस्कृत भाषा के टूरिस्ट गाइड को भी सरदार सरोवर नर्मदा निगम की ओर से विशेष प्रशिक्षण देने की तैयारी की है. आज वडोदरा में एक इंटरव्यू का भी आयोजन हुआ था.

बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. Statue of Unity Tourist Guide Recruitment Controversy

वसावा ने सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता को एक पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की है.

टूरिस्ट गाइड भर्ती को लेकर BJP सांसद नाराज Statue of Unity Tourist Guide Recruitment Controversy

भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि होली के त्योहार पर इसका इंटरव्यू और वह भी वडोदरा में रखना गलत है. केवडिया में बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं,

प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित की जाती हैं. तो यह भर्ती प्रक्रिया केवडिया में क्यों नहीं हुई. इस भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय लोगों के साथ अन्याय और बाहरी लोगों के चयन का मुद्दा मेरे सामने आया है.

मनसुख वसावा ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया केवडिया में होनी चाहिए, पहला चयन केवडिया के आसपास के गांवों के स्थानीय युवकों का होना चाहिए.

उसके बाद दूसरा चयन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़े नर्मदा, भरूच और वडोदरा जिले के युवाओं को मिलना चाहिए. Statue of Unity Tourist Guide Recruitment Controversy

भाजपा सांसद ने कदाचार का लगाया आरोप Statue of Unity Tourist Guide Recruitment Controversy

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी स्वीकार कर चुके हैं कि स्टैचू ऑफ यूनिटी पर रोजगार के लिए पहली पसंद स्थानीय लोगों की होनी चाहिए.

लेकिन कुछ अधिकारियों की प्रतिद्वंद्विता के कारण विभिन्न परियोजनाओं में बाहरी लोगों को रोजगार देने को प्राथमिकता दी जा रही है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़े इस मुद्दे पर भी बड़े आंदोलन की चर्चा तेज हो गई है. Statue of Unity Tourist Guide Recruitment Controversy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/theft-of-ahmedabad-corona-test-kit/