Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > कोरोना के कहर के बीच शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 581 और निफ्टी 199 अंक गिरकर बंद

कोरोना के कहर के बीच शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 581 और निफ्टी 199 अंक गिरकर बंद

0
329

कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक के बीच शेयर बाजार का हाल गुरुवार को भी खस्ता रहा. अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट का असर गुरुवार को भारतीय स्टॉक मार्केट में देखने को मिला. दिन भर के उथल-पुथल के बाद शेयर बाजार एक और गिरावट के साथ गुरुवार को बंद हो गया. सेंसेक्स 581.28 अंक गिरकर28,288 पर और निफ्टी 199 अंक टूटकर 8,269 पर बंद हुआ.

गुरुवार सुबह से ही सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर कमजोर दिखे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,096.15 अंक टूटकर 28000 के नीचे खुला. गुरुवार को सेंसेक्स 27,773.36 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 405.50 अंक टूट कर 8,063.30 के स्तर पर खुला. बुधवार को सेंसेक्स तीन साल में पहली बार 29 हजार के नीचे बंद हुआ था.

रुपये में गिरावट

शुरुआती कारोबार में रुपया 70 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले 74.96 पर पहुंच गया. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोरी के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई और भारतीय मुद्रा 75 के स्तर से नीचे गिर गई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 74.96 के भाव पर खुला. इसमें आगे गिरावट जारी रही और यह डॉलर के मुकाबले 75.12 के स्तर पर जा पहुंचा. इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव के मुकाबले 86 पैसे की भारी गिरावट हुई. रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 74.26 पर बंद हुआ था.

यूरोपीय सेंट्रल बैंक की पहल

उधर यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने बाजार में नकदी बढ़ाने के इरादे से 750 अरब यूरो (820 अरब डॉलर) मूल्य के सरकारी और निजी कंपनियों के बांड खरीदने की घोषणा की है. कोरोना वायरस महामारी से आर्थिक नुकसान को रोकने के उपाय के तहत ईसीबी ने यह कदम उठाया है.