Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ओमीक्रॉन की आशंका के बीच शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का

ओमीक्रॉन की आशंका के बीच शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का

0
133

मुंबई: सोमवार 20 दिसंबर को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स आज 1100 अंक से ज्यादा टूट गया. सुबह 9.44 बजे बेंचमार्क इंडेक्स 1,142.88 अंक या 2.00% गिरकर 55,868.86 अंक पर आ गया. हफ्ताह के पहले दिन बाजार में इतनी भारी गिरावट से निवेशक परेशान नजर आ रहे हैं.

वहीं एनएसई निफ्टी में 318.40 अंक की गिरावट के साथ 1.87% की गिरावट आई है. सूचकांक 16,666.80 अंक नीचे पहुंच गया है. हालंकि आज सुबह बाजार काफी मजबूती के साथ खुला था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 848.06 अंक नीचे 56,163.68 पर जबकि निफ्टी 257.85 अंक नीचे 16,727.35 पर था.

गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र यानि बीते शुक्रवार को भी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने मौद्रिक नीति को सख्त करने का संकेत दिया है.

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी वजह से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है. बाजार में गिरावट जारी है जिसकी वजह से निवेशकों को भरी वित्तीय नुकसान की संभावना जताई जा रही है.