अहमदाबाद: वस्त्रापुर इलाके में मौजूद सनराइज मॉल में आने वाली ग्वालिया स्वीट मार्ट शॉप को अहमदाबाद नगर निगम ने सील कर दिया है.
ग्वालिया स्वीट मार्ट में काम करने वाले दो कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर निगम ने यह कदम उठाया है.
जबकि ग्वालिया स्वीट मार्ट को क्वारंटाइन इलाका घोषित कर दिया है.
2 कर्मचारी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
रक्षाबंधन के साथ-साथ आठम जैसे त्योहारों पर मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में इस मशहूर दुकान के दो कर्मचारियों का कोरोना की चपेट में आने से खतरा बढ़ गया है.
क्योंकि इस दौरान वह कई ग्राहक और कर्मचारियों के संपर्क में आए है. उनमें से अगर कोई भी संक्रमित पाया जाता है, तो स्थानीय संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
अनलॉक के तहत दी गई है छूट
गौरतलब है कि 1 अगस्त से देश में अनलॉक -3 का दौर शुरू हो चुका है. अनलॉक के तहत मिलने वाली छूट के बाद शहर के अधिकांश मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एकबार फिर से खुल गए हैं.
अनलॉक -3 के साथ दुकानदारों को कोरोना से निपटने के लिए लागू की गई दिशा-निर्दोशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन फिर भी लोग दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे.
नियमों का पालन नहीं करने वाले मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ ही साथ दुकानों को सील किया जा रहा है.
नगर निगम की टीम इससे पहले वस्त्रापुर इलाके में मौजूद अल्फा वन और सेंट्रल मॉल को भी सील कर चुकी है.
उल्लेखनीय है कि गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. राज्य में बीते 24 घंटों में 1152 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 74,390 हो गई है.
वहीं इस वायरस की वजह से गुजरात में कुल 2715 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/4-murder-case-in-kadi-mahakali-temple-accused-in-ats-after-16-years/