गुजरात में बीआरटीएस बस से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गुजरात सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. इस फैसला के तहत अब बीआरटीएस ट्रैक पर अन्य वाहनों के चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में अब अगर कोई बीआरटीएस ट्रैक में वाहन चलाते पकड़ा जाएंगे तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए कल एक खास ड्राइव का आयोजन किया गया था इसी दौरान बीआरटीएस ट्रैक से अर्बन मिनिस्टरी के प्रादेशिक कमिशनर मनीष कुमार की गाड़ी निकल रही थी जिसे रोककर ट्राफिक पुलिस ने नियम का पालन नहीं करने को लेकर जुर्माना लगया.
गौरतलब हो कि अहमदाबाद के पांजरापोण में बीआरटीएस की टक्कर से दो सगे भाईयों की मौत हो गई थी. जिसके बाद सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ट्राफिक पुलिस को निर्देश दिया है कि बीआरटीएस ट्रैक में वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/is-ahmedabads-network-of-high-profile-beggars-concerned-with-dps-ashram/