Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात DGP का सख्त निर्देश, पैदल चलने वाले प्रवासी मजदूरों को नहीं मिलेगी एंट्री

गुजरात DGP का सख्त निर्देश, पैदल चलने वाले प्रवासी मजदूरों को नहीं मिलेगी एंट्री

0
4110

कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे श्रमिक अपने घर जाने की हरसंभव कोशिश कर रहे है. सरकार भी इन लोगों के लिए खास श्रमिक ट्रेनों की व्यवस्था कर रही है. बावजूद इसके लाखों मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े है. अब पैदल अपने राज्य जा रहे श्रमिकों को बिना रजिस्ट्रेशन के राज्य में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस मामले में राज्य के पुलिस अध्यक्ष ने सभी से सहकार की उम्मीद की है.

गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने बताया कि कंटेंटमेंट ज़ोन के नागरिकों के भले के लिए ये निर्णय लिया जा रहा है. इन विस्तारों में लॉकडाउन उल्लंघन स्वीकार नही किया जाएगा. राजकोट के जंगलेश्वर कंटेंटमेंट जोन में कुछ श्रमिक पतरे की बाडी तोड़कर रास्ते पर आ गए थे. इस संदर्भ में पुलिस ने अपराध दर्ज करके अपराधियों को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों को बिना अनुमति या बिना पंजीकरण के राज्य में प्रवेश नही दिया जाएगा.

गौरतलब हो कि लॉकडाउन के चौथे चरण की आज से शुरुआत हो गई है और मजदूरों के पलायन का सिलसिला बदस्तूर जारी है. कहीं मजदूर सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर रहे हैं तो कहीं मजदूर इस आस में हैं कि उन्हें घर भेजने का सरकार इंतजाम करेगी. ऐसी ही आस लेकर आज मजदूरों का हुजूम अहमदाबाद में आईआईएम के पास पहुंच गया. लेकिन इन मजदूरों के दोहरी मार झेलनी पड़ी घर तो जा नहीं पा रहे लेकिन पुलिस की लाठिया जरुर खा रहे हैं.

राज्य में बीते 24 घंटों में लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करने वाले 1682, क्वॉरेंटाइन के नियम भंग करने वाले 616 और अन्य 691 अपराध मिलाकर 3240 अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया गया है. साथ ही 4368 वाहनों को भी जप्त कर लिया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/20-workers-special-train-to-leave-today-from-surat-railway-station/