Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में हड़ताल पर उतरे सब्जी व्यापारी, सब्जियों के दाम बढ़ने की उम्मीद

अहमदाबाद में हड़ताल पर उतरे सब्जी व्यापारी, सब्जियों के दाम बढ़ने की उम्मीद

0
1193

अहमदबाद: गुजरात में कोरोना वायरस का कहर बरकरार है. पूरे गुजरात में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रभाव अहमदाबाद शहर में दिखाई दे रहा है. सिर्फ अहमदाबाद में हर दिन 200 के करीब कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर पुलिस ने जमालपुर एपीएमसी सब्जी बाजार में कुछ व्यापारियों को ही एक दिन दुकान खोलने की अनुमति दी है. जिसकी वजह से नाराज सब्जी व्यापारियों ने हड़ताल का रास्ता अपनाया है. सब्जी व्यापारियों के हड़ताल पर उतरने से सब्जी के दाम बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार जमालपुर एपीएमसी सब्जी मंडी में 240 थोक व्यापारियों में से केवल 53 व्यापारियों को ही पुलिस व्यापार करने की मंजूरी दी है. जिसकी वजह से नाराज व्यापारियों ने हड़ताल पर उतरने का फैसला किया है. कोरोना पर काबू पाने के लिए ने सिर्फ 33% दुकानें 3-3 दिनों की अवधि में खोलने की अनुमति दी है. इस मामले को लेकर व्यापारियों के शिकायत के बावजूद भी हल नहीं निकलने पर सब्जी व्यापारी हड़ताल पर उतर गए हैं.

थोक बाजार में होने वाले हड़ताल का सीधा असर खुदरा विक्रेताओं पर पड़ेगा. क्योंकि अहमदाबाद के अधिकांश हिस्सों में सब्जियों की आपूर्ति जमालपुर एपीएमसी सब्जी बाजार से की जाती है. अगर सब्जियां नहीं मिलेगी तो स्वाभाविक है कि सब्जियों की कीमतों में वृद्धि भी दर्ज की जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-protests-against-increase-in-petrol-and-diesel-prices-in-ahmedabad/