Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रेलवे परीक्षा में धांधली: छात्र संगठनों ने बिहार बंद का किया ऐलान, राजनीतिक पार्टियों का समर्थन

रेलवे परीक्षा में धांधली: छात्र संगठनों ने बिहार बंद का किया ऐलान, राजनीतिक पार्टियों का समर्थन

0
157

पटना: रेलवे परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद छात्र बिहार और उत्तर प्रदेश में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना से शुरू हुआ प्रदर्शन बिहार के कई इलाकों में फैल गया. विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है. छात्रों के बंद का कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला हुआ है. पटना में आज सुबह से ही छात्र सड़कों पर हैं और विरोध दर्ज करा रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने आज पूरे बिहार में सड़कें जाम कीं, ट्रेनें रोकीं और टायर जलाए. बिहार बंद के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड में कथित धांधली की वजह से छात्रों ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. लेफ्ट के छात्र संगठन AISA की ओर से बुलाए गए बंद को बिहार की विपक्षी पार्टियों का भी समर्थन है. छात्रों के बंद के अपील पर महागठबंधन सहित तमाम छात्र संगठन सड़क पर उतर गए हैं. पटना के अशोक राजपथ, भिखना पहाड़ी, पुरानी बाईपास में कई जगह छात्र बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे हैं.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कसा तंज

जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने छात्रों के बंद का समर्थन किया है. मांझी ने ट्वीट कर लिखा “संविधान में हिंसा और तोडफोड़ का अधिकार किसी को नहीं. वैसे अब वक्त आ गया है जब सरकार रोजगार के विषय में बात करे, नहीं तो हालात इससे भी भयानक उत्पन्न हो सकतें हैं. RRB-NTPC उपद्रव के नाम पर खान सर सहित शिक्षकों पर किए गए मुकदमें इस अघोषित युवा आंदोलन को और भी ज्यादा भड़का सकता है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अपील

मामला सामने आने के बाद रेल मंत्री ने बीते दिनों कहा था कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं, मैं उनसे निवेदन करूंगा कि छात्रों को भ्रमित न करें. ये छात्रों, देश का मामला है, इसको हमें संवेदनशीलता से लेना चाहिए. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें. आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे. कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-akhilesh-jinnah-worshiper/