Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ऑपरेशन गंगा के तहत 7वीं फ्लाइट यूक्रेन से मुंबई पहुंची, केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट पर छात्रों का किया स्वागत

ऑपरेशन गंगा के तहत 7वीं फ्लाइट यूक्रेन से मुंबई पहुंची, केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट पर छात्रों का किया स्वागत

0
573

महाराष्ट्र: रूस के सैन्य हमले के बाद से यूक्रेन में स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है. इस बीच भारत सहित तमाम देश अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय लोग और छात्रों को लेकर ऑपरेशन गंगा के तहत सातवीं फ्लाइट मुंबई पहुंची. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया.

यूक्रेन में फंसे लोगों का मुंबई एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज यूक्रेन से एक फ्लाइट 182 भारतीय छात्र को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है. मैंने सभी का स्वागत किया है. सभी यूक्रेन की परिस्थिति देखकर डरे हुए थे, मैंने सभी को तसल्ली दी कि आप सब सुरक्षित यहां पहुंच चुके हैं.

यूक्रेन से आई भारतीय छात्रा निशी ने वतन वापसी पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वहां पर बहुत बुरी हालत है, अभी भी काफी बच्चे वहां पर फंसे हुए हैं और हम उम्मीद कर रहें कि जैसे भारत सरकार ने हमारे लिए सब कुछ किया और वहां से सुरक्षित निकाला वैसे ही उन्हें भी सुरक्षित निकालें.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि ऑपरेशन गंगा की आठवीं फ्लाइट बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. वह जल्द दिल्ली पहुंचेगी.

यूक्रेन की सीमा से लगे 4 देशों में विशेष दूत तैनात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन की सीमा से लगे 4 देशों में हमने विशेष दूत तैनात करने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जाएंगे, किरेन रिजिजू स्लोवाक गणराज्य जाएंगे, हरदीप सिंह पुरी हंगरी जाएंगे, वीके सिंह पोलैंड जाएंगे. यह सब वहां समन्वय और निकासी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-mk-stalin-autobiography-released/