Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CAB के खिलाफ छात्र हुए एकजुट, कई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने क्लासेज के बॉयकॉट का किया ऐलान

CAB के खिलाफ छात्र हुए एकजुट, कई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने क्लासेज के बॉयकॉट का किया ऐलान

0
442

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता के खिलाफ देशभर में छात्र एकजुट हो गए हैं. रविवार देर रात तक दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा. हिरासत में लिए गए छात्रों को रिहा करने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ. बीते रविवार जामिया के छात्र नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे थे. शाम को जामिया नगर से लगे सराय जुलैना के पास डीटीसी बसों को आग लगा दिया गया. जिसके बाद बवाल तेज हो गया. पुलिस ने पथराव के बाद छात्रों पर जमकर लाठीचार्ज किया, जिसमें दर्जनों छात्र घायल हो गए.

जामिया के छात्रों पर बर्बरता के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जाधवपुर यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, दारुल उलूम नदवातुल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद की मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) और अन्य कई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आवाज उठाई है. उन्होंने जामिया के छात्रों के साथ हुई मारपीट की कड़ी निंदा की है.

ऐसे में अब TISS के छात्रों ने तय किया है कि सोमवार को वह सभी क्लासेज का बॉयकॉट करेंगे और जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए सहानुभूति मार्च निकालेंगे. पटना में भी कई कॉलेजों के छात्रों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन की बात कही है. देशभर के छात्र संगठनों का कहना है कि जामिया में घुसकर पुलिस का लाठीचार्ज छात्रों पर ही नहीं बल्कि लोकतंत्र पर भी करारा प्रहार है.