Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सीएम योगी के नाम सुसाइड नोट लिख दारोगा ने विधानसभा में मारी खुद को गोली

सीएम योगी के नाम सुसाइड नोट लिख दारोगा ने विधानसभा में मारी खुद को गोली

0
624

Sub Inspector Suicide: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां विधानसभा के गेट के सामने एक दारोगा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के बाद पुलिस से दारोगा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसे उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखी है. Sub Inspector Suicide

बंथरा थाने में तैनात निर्मल चौबे नाम के दारोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गेट नंबर 7 के ठीक सामने खुद को गोली मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. Sub Inspector Suicide

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के 205 रनों के जवाब में भारत ने पहले दिन गंवाया गिल का विकेट

मरने से पहले दारोगा ने मुख्यमंत्री के नाम सुसाइड नोट लिखकर बताया कि मैं बहुत बीमार हूं और अब जा रहा हूं. मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा. उनकी मौत की खबर से परिवार के सदस्यों में कोहराम मचा है. Sub Inspector Suicide

विधानसभा सत्र में थी ड्यूटी

वाराणसी निवासी दारोगा निर्मल चौबे यहां चिनहट में रहते थे और बंथरा थाने में तैनात थे. विधानसभा सत्र में उनकी ड्यूटी लगी थी. बताया जा रहा है कि दारोगा की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और उनका इलाज चल रहा था. दोपहर 3 बजे के आसपास विधानसभा गेट नंबर 7 के पार्किंग स्टैंड पर दारोगा ने अपने आप को गोली मार ली. गोली की आवाज से हड़कम्प मच गया. Sub Inspector Suicide

परिवार का बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और ज्वाइंट कमिश्नर कानून व्यवस्था नवीन अरोरा समेत अन्य अधिकारी सिविल अस्पताल पहुंच गए. वहां दरोगा के परिवार के सदस्यों को सूचना देकर बुलवाया गया. दरोगा का शव देखते ही परिवार के लोगों में रोना-पीटना मच गया. पुलिस अधिकारियों ने सबको संभाला और सांत्वना दी. दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक दरोगा का नाम निर्मल चौबे बताया जा रहा है. वह 87-88 बैच का सब इंस्पेक्टर था. मिली जानकारी के मुताबिक एसआई चौबे बंथरा थाने में तैनात थे. विधानसभा सत्र के दौरान उसकी ड्यूटी लगी हुई थी. इसलिए वह वहां गेट पर तैनात थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें