Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में CISF के सब-इंस्पेक्टर ने किया आत्महत्या की कोशिश

अहमदाबाद में CISF के सब-इंस्पेक्टर ने किया आत्महत्या की कोशिश

0
1847

अहमदाबाद: शहर के मेघाणीनगर इलाके में CISF में ड्यूटी करने वाले पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेघाणीनगर पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार नामक सब इंस्पेक्टर अहमदाबाद एयरपोर्ट के पीछे मौजूद CISF यूनिट में कार्यरत है. उन्होंने आज अपनी सिर्विस रिवॉल्वर से दो गोलियां दागकर आत्महत्या करने की कोशिश. सब इंस्पेक्टर को घायलावस्था में बापूनगर के नारायणी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. मेघाणीनगर पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shankar-singh-vaghela-admitted-to-sterling-hospital-for-treatment/