Gujarat Exclusive > देश-विदेश > स्वेज नहर में फंसा विशाल मालवाहक जहाज, समुद्री यातायात ठप्प

स्वेज नहर में फंसा विशाल मालवाहक जहाज, समुद्री यातायात ठप्प

0
516

स्वेज नहर (Suez Canal) को दुनिया के सबसे व्यस्त रहने वाले समुद्री मार्गों में से एक माना जाता है लेकिन इस नहर का परिचालन फिलहाल ठप्प पड़ा हुआ है. दरअसल स्वेज नहर में एक बड़ा मालवाहक जहाज फंस गया है जिसकी वजह से लाल सागर और भूमध्य सागर के बीच मंगलवार से जहाजों की आवाजाही रुकी हुई है. Suez Canal

जहाज के फंसने की जानकारी जहाज़ की ऑपरेटिंग कंपनी ने बुधवार को दी. पनामा-रजिस्टर्ड यह जहाज चीन से नीदरलैंड के रोटरडम जा रहा था. फिलहाल इस जहाज को निकालने की सारी कोशिशें नाकाम रही हैं. Suez Canal

यह भी पढ़ें: 3 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में रहेंगे सचिन वाजे

ताइवान के स्वामित्व वाला एमवी एवरग्रीन, 400 मीटर (1,300 फुट) लम्बा और 59 मीटर चौड़ा जहाज़, आड़ा हो गया है, और जलमार्ग पर पूरा यातायात रोक दिया है. जहाज़ की ऑपरेटिंग कंपनी एवरग्रीन मरीन कॉर्प ने समाचार एजेंसी AFP को बताया, “संभवतः हवा के झोंके से टकराने की वजह से कन्टेनर दुर्घटनावश ज़मीन में धंस गया…” Suez Canal

नहर से होता है 10% समुद्री व्यापार

मिस्र की स्वेज नहर दुनिया के सबसे ट्रैफिक वाले जलमार्गों में से एक है, जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर मिडिल ईस्ट से यूरोप और नॉर्थ अमेरिका तक कच्चा तेल ले जाने वाले टैंकर करते हैं, साथ ही इसकी उलटी दिशा में भी इस रूट का बड़ा इस्तेमाल होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नहर के जरिए करीब 10 फीसदी अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार होता है. स्वेज नहर से हर रोज औसतन 50 जहाज गुजरते हैं. Suez Canal

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बुधवार को 185 वैसल्स, जिसमें ज्यादातर बल्क कैरियर्स, कंटेनर शिप्स, तेल या कैमिकल टैंकर, नहर को पार करने के लिए इंतजार कर रहे थे. ब्लूमबर्ग ने जानकारी दी है कि इसी वजह से लगभग 100 जहाज़ों का जमावड़ा हो गया है, जिन्हें नहर को पार करना है. Suez Canal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें