Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गन्ने की कीमतों में वृद्धि पर बोलीं मायावती, कहा-चुनाव से पहले यूपी सरकार को आई किसानों की याद

गन्ने की कीमतों में वृद्धि पर बोलीं मायावती, कहा-चुनाव से पहले यूपी सरकार को आई किसानों की याद

0
958

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी कर 325 की वजह पर 350 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है. रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र और राज्‍य सरकारों द्वारा किसानों के हक में लागू की गई योजनाओं की चर्चा करते हुए गन्‍ने के मूल्‍य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि करने की घोषणा की. योगी सरकार के इस ऐलान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तंज कसा है.

मायावती ने ट्वीट कर लिखा “यूपी भाजपा सरकार पूरे साढ़े चार वर्षों तक यहाँ के किसानों की घोर अनदेखी करती रही व गन्ना का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया जिस उपेक्षा की ओर 7 सितम्बर को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मेरे द्वारा इंगित करने पर अब चुनाव से पहले इनको गन्ना किसान की याद आई है जो इनके स्वार्थ को दर्शाता है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक अन्य ट्वीट में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “केन्द्र व यूपी सरकार की किसान-विरोधी नीतियों से पूरा किसान समाज काफी दुःखी व त्रस्त है, लेकिन अब चुनाव से पहले अपनी फेस सेविंग के लिए गन्ना का समर्थन मूल्य थोड़ा बढ़ाना खेती-किसानी की मूल समस्या का सही समाधान नहीं. ऐसे में किसान इनके किसी भी बहकावे में आने वाला नहीं है.”

गौरतलब है कि कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और आंदोलनकारी किसान आरपार की लड़ाई का मन बनाकर बीते कई माह से आंदोलन कर रहे हैं. किसान मान रहे हैं कि तीनों नए कृषि कानून से किसान अपने ही खेत में मजदूर के तौर पर काम करने को मजबूर हो जाएंगे. वहीं केंद्र का कहना है कि नए कृषि कानूनों से किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. इस बीच मोदी सरकार किसानों को लेकर कई अहम फैसले कर किसानों को साधने की कोशिश कर रही है. बीते दिनों पीए मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में गन्ने की FRP (फेयर एंड रिम्यूनरेटिव प्राइस) 5 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला किया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bhanu-pratap-singh-attack-rakesh-tikait/