Gujarat Exclusive > राजनीति > सुखबीर सिंह बादल ने CM भगवंत मान पर लगाया गंभीर आरोप, आप ने किया पलटवार

सुखबीर सिंह बादल ने CM भगवंत मान पर लगाया गंभीर आरोप, आप ने किया पलटवार

0
313

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बैसाखी के अवसर पर तलवंडी साबो में तख़्त दमदमा साहिब में मत्था टेका. उसके बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह कल सुबह मदमा साहिब में जब पूजा अर्चना की तो वह शराब के नशे में थे.

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पंजाब की सियासत के कुछ जले हुए कारतूस हैं जिनका समय अब खत्म हो गया है, जिन्हें लोगों ने अस्वीकार कर दिया है और उन्हें अपनी हार हजम नहीं हो रही है, इसलिए ये लोग CM भगवंत मान का चरित्र हनन करने में लगे हैं.

अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के आरोपों पर पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आगे कहा कि ये वही लोग हैं जो चुनाव से पहले कहते थे कि अरविंद केजरीवाल का रंग सांवला है और भगवंत मान की बुरी आदतें हैं, वे व्यक्तिगत हमले करते थे. AAP, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने उन्हें उनके काम से जवाब दे दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-345/