Gujarat Exclusive > राजनीति > भाजपा अपनी सोच से भटक कर लेने लगी थी एकतंत्रीय फैसला: सुखबीर सिंह बादल

भाजपा अपनी सोच से भटक कर लेने लगी थी एकतंत्रीय फैसला: सुखबीर सिंह बादल

0
601

अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल और मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने हाथ मिला लिया है. इस गठबंधन के तहत 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में 20 सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. जबकि 97 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बसपा और अकाली दल के गठबंधन की खबर सामने आने पर सियासत भी तेज हो गई है. Sukhbir Singh Badal BJP Attack

BSP से गठबंधन के बाद बोले बादल Sukhbir Singh Badal BJP Attack

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि हमने भाजपा का साथ इसलिए छोड़ा क्योंकि वह अपनी सोच से भटक गई थी. इतना ही नहीं पूर्व सहयोगी भाजपा पर बादल ने हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी एकतंत्रीय फै़सले लेने लग गई थी. हमने उनसे कृषि बिल नहीं लाने के लिए बोला था लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी. Sukhbir Singh Badal BJP Attack

भाजपा अपनी सोच से भटक गई है Sukhbir Singh Badal BJP Attack

सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा कि बसपा और शिरोमणि अकाली दल की सोच एक है. जब 1996 में हमारे बीच गठबंधन हुआ था उसक वक्त हमने क्लीन स्वीप किया था, इस बार भी वही होगा. पहले हमने BSP के साथ गठबंधन पंजाब में आतंकवाद के कारण छोड़ा था. इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ज़मानत भी ज़ब्त हो जाएगी. Sukhbir Singh Badal BJP Attack

आप ने गठबंधन के लिए पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

बसपा और शिरोमणि अकाली दल के बीच होने वाले गठबंधन की खबर सामने आने पर आम आदमी पार्टी में भी खलबली मच गई है. आप नेता राघव चड्डा ने इस पूरे मामले को लेकर पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने शिरोमणि अकाली दल और BSP का गठबंधन कराया है. पंजाब में चारों पार्टियों(कांग्रेस, BSP, शिरोमणि अकाली दल, भाजपा) को प्रधानमंत्री रिमोट कंट्रोल से चलाते हैं. ये चारों पार्टी पंजाब में AAP को रोकना चाहती है. Sukhbir Singh Badal BJP Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-infected-doctor-death/