Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता सुखजिंदर रंधावा ने सिद्धू के बहाने पार्टी पर साधा निशाना

पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता सुखजिंदर रंधावा ने सिद्धू के बहाने पार्टी पर साधा निशाना

0
336

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सख्त सजा सुनाई है. कोर्ट ने चार साल पहले दिए अपने फैसले को बदल दिया है. दरअसल इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार साल पहले सिद्धू को एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुनर्विचाय याचिका दायर की थी. कोर्ट के फैसले को लेकर पंजाब के राजनीतिक दिग्गजों का बयान सामने आया है.

नवजोत सिंह सिद्धू को मिली सजा को लेकर पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. लेकिन हमारे लोग गंभीर लोगों को नेता नहीं समझते और ऐसे बड़े नौटंकीबाज को बड़ा नेता समझते हैं, ये पंजाब और देश की बदकिस्मती है.

सिद्धू पर हमला बोलते हुए पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने आगे कहा कि मेरे इतिहास में हमें आज तक ऐसा अध्यक्ष नहीं मिला जो उसी साख पर बैठकर उसी को काटता रहा. मैंने राहुल गांधी जी से कहा था कि सुनील जाखड़ और सिद्धू साहब को पार्टी से निकाल दो शायद हमारी 3-4 सीटें बढ़ जाएं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-gujarat-congress-attack/