Gujarat Exclusive > गुजरात > सुमूल डेयरी बना राजनीतिक अखाड़ा, चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

सुमूल डेयरी बना राजनीतिक अखाड़ा, चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

0
1537

सूरत: पशुपालकों के लिए बनी सूरत की सुमूल डेयरी पिछले कुछ सालों से एक राजनीतिक अखाड़ा बन गई है. वैसे तो डेरी में भाजपा नेताओं की सत्ता कई वर्षों से चली आ रही है. लेकिन अब भाजपा नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई है. क्योंकि आने वाले दिनों में डेयरी का चुनाव होने वाला है.

भष्ट्राचार का आरोप लगाकर राजू पाठक को हटाने की मांग

भाजपा के पूर्व सांसद और सुमूल डेयरी के पूर्व अध्यक्ष मानसिंह पटेल ने डेयरी के वर्तमान अध्यक्ष राजू पाठक के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है. मानसिंह ने राजू पाठक को हटाने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने करोड़ों रुपये का घोटाला किया है. राजू पाठक के कार्यकाल के दौरान 1,000 करोड़ रुपये का लोन और मधुमक्खी पालन परियोजना, डिवाइन गीर गाय संवर्धन परियोजना, बेकरी उत्पाद सहित परियोजनाओं में करोड़ों के निवेश के बाद भी भारी नुकसान हो रहा है. मानसिंह ने एक गंभीर आरोप लगाया है कि सुमूल डेयरी के प्रबंधन की लापरवाही की पशुपालकों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा.

वर्तमान अध्यक्ष राजू पाठक और पूर्व अध्यक्ष मानसिंह दोनों ही बीजेपी के कद्दावर नेता माने जा रहे हैं. चुनाव से ठीक पहले दोनों नेता आमने-सामने आकर एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है. जिसकी वजह से भाजपा की मुश्किलें चुनाव से बिल्कुल पहले काफी ज्यादा बढ़ती हुई नजर आ रही है.

मामले को रफा-दफा करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक

चुनाव से बिल्कुल पहले हर दिन नए-नए विवाद पैदा होते जा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश महासचिव भरतसिंह परमार, मंत्री गणपत वसावा, सांसद प्रभु वासवा, सूरत जिला प्रभारी सीआर पाटिल, सुमूल डेयरी के अध्यक्ष पाठक, जिला बीजेपी अध्यक्ष दिलीपसिंह राठौर इस मामले को लेकर सूरत सर्किट हाउस में बैठक कर रहे हैं. लेकिन इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष मानसिंह हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-ats-arrested-absconding-serial-killer-after-12-years/