Gujarat Exclusive > राजनीति > भाजपा में शामिल हुए पूर्व पंजाब कांग्रेस चीफ सुनिल जाखड़, कांग्रेस से टूटा 50 साल पुराना रिश्ता

भाजपा में शामिल हुए पूर्व पंजाब कांग्रेस चीफ सुनिल जाखड़, कांग्रेस से टूटा 50 साल पुराना रिश्ता

0
128

दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पूर्व पंजाब कांग्रेस चीफ सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हो गए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी 3 पीढ़ियां 1972 से लेकर 2022 तक कांग्रेस पार्टी के साथ रही हैं. सुनील जाखड़ ने राजनीति को निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कभी नहीं किया, मैंने हमेशा जोड़ने का काम किया मैं एक ऐसे सूबे से संबंध रखता हूं जो गुरुओं-पीर की धरती है.

भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आगे कहा कि अगर आज सुनील जाखड़ ने एक परिवार से 50 साल का रिश्ता तोड़ा है तो उसमें कई आधारभूत बातें हैं किसी से कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं था.

गौरतलब है कि सुनील जाखड़ बीते शनिवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव आकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया था. लाइव के दौरान जाखड़ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उनको चापलूसों से सावधान रहना चाहिए और पार्टी को अपने हाथों में ले लेनी चाहिए.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने दोस्त और दुश्मनों के बीच फर्क को समझना होगा. जाखड़ पार्टी विरोधी गतिविधियों के खिलाफ अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर पार्टी से नाराज थे. उनको पार्टी नेता तारीक अनवर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-gujarat-congress-attack/