Gujarat Exclusive > यूथ > गंदे जूते पॉलिश करने वाले सनी हिंदुस्तानी को मिला बड़ा ब्रेक, इमरान हाशमी की फिल्म में गाना गाने का मिला मौका

गंदे जूते पॉलिश करने वाले सनी हिंदुस्तानी को मिला बड़ा ब्रेक, इमरान हाशमी की फिल्म में गाना गाने का मिला मौका

0
1288

इंडियन आइडल एक ऐसा रियलिटी शो है जो किसी की भी जिंदगी को बदल सकता है. ये रियलिटी शो इंसान नई पहचान दे रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण है सनी हिंदुस्तानी जो इंडियल आइडल के इस सीजन में एक कटेस्टेंट हैं. उन्होने अपनी बेहतरीन गायकी से सभी का दिल जीता है. वो नुसरत फतह अली खान की कव्वालियों को बड़ी ही खुबसूरती से गाते हैं.

फिल्म द बॉडी में सनी हिंदुस्तानी ने गाया गाना

अब खबर आ रही है कि सनी हिदुस्तानी की सिंगिग से खुश होकर उन्हें फिल्म में गाना गाने का मौक मिल गया है. जी हां, सनी हिदुस्तानी ने इमरान हाशमी की नई फिल्म द बॉडी के लिए गाना गाया है. उन्होने रोम-रोम नाम के गाने को अपनी आवाज दी है.

बता दें, सनी को ये इतना बड़ा ब्रेक मिला जरूर है लेकिन इसके पीछे म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी का बहुत बड़ा हाथ है. सनी खुद बताते हैं ‘समीर सर को किसी ऐसे की तलाश थी जो फिल्म ‘द बॉडी’ से ‘रोम रोम’ गाने को गा सके और जब उन्होंने विशाल सर से पूछा कि क्या वह किसी का सुझाव दे सकते हैं, तो उन्होंने मेरा नाम सुझाया. ट्रायल या परीक्षण के लिए उनके स्टूडियो में मेरी परफॉर्मेस के कुछ वीडियो दिखाए गए. मेरी आवाज सुनने के बाद उन्हें लगा कि मैं इस गाने के लिए सटीक बैठता हूं और इस तरीके से मुझे यह गाना मिला.”

इस कामयबी से बेहद खुश है सनी

इतना बड़ा मौका मिलने के बाद सनी काफी इमोशनल हो गए. उनकी माने तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो फिल्म में गाना भी गाएंगे. वो कहते हैं ‘डियन आइडल’ और विशाल ददलानी सर को शुक्रिया अदा करने का मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है, क्योंकि इनकी वजह से ही फिल्म में गाने का मेरा सपना पूरा हो पाया. मैंने कभी किसी फिल्म में गाने का नहीं सोचा था, लेकिन ‘इंडियन आइडल’ ने मेरे इस सपने को सच कर दिखाया है’.