Gujarat Exclusive > IPL 2020 > मुंबई पर एकतरफा जीत के साथ हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचा, एलिमिनेटर में आरसीबी से सामना

मुंबई पर एकतरफा जीत के साथ हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचा, एलिमिनेटर में आरसीबी से सामना

0
702

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के आखिरी लीग मुकाबले में 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की इस जीत के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई की जीत पर निर्भर थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

मुंबई से मिले 150 रनों के लक्ष्य को हैदाराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 17.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया और एकतरफा जीत के साथ अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया. हैदाराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 58 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 85 रन बनाए जबकि रिद्धिमान साहा ने 45 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए. वार्नर ने लगातार छठे सीजन में 500 से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार किया.

यह भी पढ़ें: आरसीबी को हराकर दिल्ली आईपीएल 2020 के क्वालीफायर-1 में पहुंची

प्लेऑफ के मुकाबले

अब हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला एलिमिनेट में 6 नवंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी. वहीं मुंबई का सामना पहले क्वालीफायर में 5 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा.

मुंबई ने बनाए 149 रन

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 149 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 150 रनों का टारगेट रखा. मुंबई की तरफ से कीरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 36, ईशान किशन ने 33 और क्विंटन डिकॉक ने 25 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा मुंबई के बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.

रोहित ने की वापसी

इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कई मुकाबलों के बाद वापसी की. वह चोट की वजह से पिछले कई मुकाबलों से नहीं खेल रहे थे. हालांकि हैदराबाद के खिलाफ वह महज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं मुंबई ने इस मैच में अपने सीनियर गेंदबाजों को आराम दिया था. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को आज के मैच में नहीं खिलाया गया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें