Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के खौफ से थर्राया सुपरपावर अमेरिका, लाशों को रखने की नहीं मिल रही जगह

कोरोना के खौफ से थर्राया सुपरपावर अमेरिका, लाशों को रखने की नहीं मिल रही जगह

0
1802

अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 7,00,000 से अधिक हो चुका है. बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण के मामले और मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या अमेरिका में है. शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक अमेरिका में 710,272 के सामने आए, जबकि 36,773 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में मृतकों की संख्या 3,856 तक बढ़ चुकी है. अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण सबसे अधिक मौतें हुई हैं. इटली में 22,745 लोगों की मौत हुई. हालांकि उसकी कुल आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवां हिस्सा है. स्पेन में 20,002 और फ्रांस में 18,681 लोगों की मौत हुई.

अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण सबसे अधिक मौतें हुई हैं. इसके बाद इटली में 22,745 लोगों की मौत हुई. हालांकि उसकी कुल आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवां हिस्सा है. स्पेन में 19,478 और फ्रांस में 18,681 लोगों की मौत हुई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-police-filed-supplementary-charge-sheet-against-sharjil-treason-charges/