Gujarat Exclusive > राजनीति > नागरिकता कानून का समर्थन-एनआरसी का विरोध करेंगे: नवीन पटनायक

नागरिकता कानून का समर्थन-एनआरसी का विरोध करेंगे: नवीन पटनायक

0
395

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का भारतीय नागरिकों से कोई लेना-देना नहीं है, यह केवल विदेशियों से संबंधित है. लोकसभा और राज्यसभा में बीजू जनता दल  के सांसदों ने स्पष्ट कर दिया था कि हम एनआरसी का समर्थन नहीं करते. साथ ही साथ उन्होंने ओडिसा के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अफवाह पर ध्यान ना दें और शांति बनाए रखें.

पटनायक ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले कहा, ”संशोधित नागरिकता कानून का भारतीयों से कोई लेना देना नहीं है. यह सिर्फ विदेशियों पर लागू होता है. लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों में बीजेडी सांसदों ने यह साफ किया है कि हमलोग एनआरसी का समर्थन नहीं करते हैं.”

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही राज्य की राजधानी में लोगों ने कानून के विरोध में शांतिपूर्ण रैली निकाली थी और पटनायक से अनुरोध किया था कि वह संशोधित नागरिकता कानून एवं राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) पर बीजेडी सरकार का रुख स्पष्ट करें.