नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में तीन महिला न्यायाधीशों सहित नौ नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई. सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह पहली बार है जब नौ जजों ने एक साथ शपथ ली है.
शपथ ग्रहण समारोह सुप्रीम कोर्ट भवन में आयोजित किया गया. परंपरागत रूप से नए न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश के न्यायालय कक्ष में शपथ दिलाई जाती है. मंगलवार को नौ नए जजों के शपथ ग्रहण के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस समेत जजों की संख्या 24 से बढ़कर 33 हो गई है. सुप्रीम कोर्ट में CJI सहित कुल 34 जज हो सकते हैं.
न्यायमूर्ति ए.एस. ओका, विक्रम नाथ, जे.के. माहेश्वरी, हिमा कोहली, बी.वी. नागरत्ना, सी.टी. रविकुमार, एम.एम. सुंदरेश, बेला एम. त्रिवेदी और पी.एस. नरसिम्हा ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
साल 2027 में जस्टिस नागरत्ना बन सकती हैं पहली महिला सीजेआई
न्यायाधीश नागरत्ना सितंबर 2027 में पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बन सकती हैं. न्यायमूर्ति नागरत्ना का जन्म 30 अक्टूबर 1962 को हुआ था और वह पूर्व सीजेआई ईएस वेंकट रमैया की बेटी हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajasthan-road-accident-11-killed/