Gujarat Exclusive > यूथ > SC ने BCCI को संविधान में संशोधन की दी अनुमति, गांगुली-शाह पद पर तीन साल और रहेंगे

SC ने BCCI को संविधान में संशोधन की दी अनुमति, गांगुली-शाह पद पर तीन साल और रहेंगे

0
53

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को अगले तीन साल तक अपने पद पर बने रहने की हरी झंडी दे दी है. अदालत ने सीबीआई को अपने संविधान में संशोधन करने की अनुमति दे दी है.

अदालत द्वारा बीसीसीआई को अपने संविधान में संशोधन की अनुमति देने के बाद, यह संभव हो गया कि शाह-गांगुली अपने पद पर तीन और वर्षों तक रह सकते हैं.

बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, बीसीसीआई या किसी राज्य बोर्ड में पद धारण करने वाले किसी भी सदस्य को दूसरी बार कार्यालय में नियुक्त होने से पहले तीन साल की कूलिंग ऑफ अवधि से गुजरना पड़ता है. लेकिन अब नए प्रावधान के अनुसार किसी भी सदस्य के लिए लगातार दो कार्यकाल तक पद धारण करना संभव होगा.

दिवाली से पहले शाह-गांगुली को बड़ा तोहफा
यही वजह है कि सौरव गांगुली और जय शाह अपने मौजूदा पदों पर तीन साल और बने रह सकते हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे और जय शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े थे. गांगुली और शाह ने अक्टूबर 2021 में अपना पद ग्रहण किया था. इन दोनों का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/goa-8-congress-mlas-join-bjp/