Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की पहली बैठक जारी, राकेश टिकैत ने कहा- हम नहीं जा रहे

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की पहली बैठक जारी, राकेश टिकैत ने कहा- हम नहीं जा रहे

0
307

तीनों कृषि कानूनों को हल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की आज पहली बैठक पूसा इंस्टिट्यूट जारी है. Supreme Court Committee Meeting

मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक के बाद कमेटी से जुड़े लोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर आज होने वाली बैठक में किन मुद्दों पर बातचीत हुई इसके बार में जानकारी दी जाएगी.

इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई कमेटी की आज होने वाली बैठक में हम नहीं जा रहे हैं.

कमेटी की पहली बैठक जारी किसान नेता नहीं हुए शामिल

गौरतलब है कि किसानों का आंदोलन 49 वें दिन में प्रवेश कर चुका है. सरकार के साथ होने वाली वार्ता में कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद कोई हल निकल जाएगा. Supreme Court Committee Meeting

लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद किसानों का आंदोलन जारी है.बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए एक कमेटी का गठन किया था.

लेकिन किसानों का आरोप है कि कमेटी में शामिल लोग पहले से ही तीनों कृषि कानून का समर्थन दे चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट के पैनल से हटे भूपिंदर सिंह मान

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से पूर्व राज्यसभा सांसद और किसान नेता भूपिंदर सिंह मान अलग हो गए हैं.

मान एक बयान जारी कर कहा केन्द्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन कृषि कानूनों पर किसान संगठनों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की तरफ से मुझे नॉमिनेट करने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. Supreme Court Committee Meeting

लेकिन मैं देश के किसानों के हितों के साथ समझौता नहीं कर सकता इसलिए मैं पैनल से अपने आपको हटाता हूं और हमेशा किसानों और पंजाब के साथ खड़ा रहूंगा.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सरकार आज किसानों के साथ होने वाली बैठक को टाल दिया है. यह जानकारी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी. अब यह बैठक कल होगी.

इससे पहले 15 जनवरी को सरकार और किसानों के साथ बैठक हुई थी जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला था. Supreme Court Committee Meeting

जिसके बाद 19 जनवरी को अगली बैठक करने की जानकारी दी गई थी लेकिन अब इसे कल के लिए टाल दिया गया है.

लेकिन अभी तक जितने दौर की वार्ता हुई है उसमें कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-agricultural-law-pc/