Gujarat Exclusive > देश-विदेश > NEET और JEE परीक्षा पर रोक लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

NEET और JEE परीक्षा पर रोक लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

0
606

कोरोना संकट की वजह से देश में शैक्षणिक संस्थाएं बंद है. ऐसे में सितंबर में होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेन को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाना चाहिए?

कोरोना का हवाला देकर परीक्षा पर रोक लगाने की किया था मांग 

सुप्रीम कोर्ट में 11 राज्य के 11 छात्रों ने एक याचिका दाखिल कर मांग किया था कि कोरोना संकट की वजह से इन परीक्षाओं पर जबतक देश के हालात सामान्य नहीं हो जाते रोक लगा देनी चाहिए.

याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि क्या कोरोना की वजह से सब कुछ रोक दिया जाना चाहिए. एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद होने दिया जाए.

इस दौरान कोर्ट में छात्र याचिकार्ता के वकील ने दलील दी कि ऐसा करने से उम्मीदवारों के स्वास्थ्य को लेकर खतरा पैदा होगा.

यह भी पढ़ें: कल से शुरू होगी दो दिवसीय संसदीय समिति की बैठक, सीआर पाटिल करेंगे अध्यक्षता

कोर्ट ने कहा इस याचिका पर आगे सुनवाई की नहीं जरूरत 

लेकिन कोर्ट ने छात्र याचिकाकर्ताओं के वकील की दलील के साथ ही साथ याचिका को भी खारिज करते हुए कहा कि इस याचिका पर आगे सुनवाई की जरूरत नहीं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि परीक्षा करवाना ज़रूरी है.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद देश की सबसे अहम परीक्षाओं में से एक नीट और जेईई की परीक्षाओं का रास्ता साफ हो गया है. ये दो अहम परीक्षाएं अब अपने तय वक्त पर आयोजित की जाएंगी.

देश भर में 15 लाख से अधिक छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

वहीं 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने जेईई-मेन परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shyam-rajak-who-joined-rjp-said-99-leaders-angry-with-cm-nitish/