Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तबलीगी जमात की तर्ज पर किसान आंदोलन में बढ़ सकता है कोरोना: सुप्रीम कोर्ट

तबलीगी जमात की तर्ज पर किसान आंदोलन में बढ़ सकता है कोरोना: सुप्रीम कोर्ट

0
500

किसान राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डट कर तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन का आज 43वें दिन में प्रवेश कर चुका है.

कोरोना संकटकाल में होने वाले इस दौर में सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के खतरा को बढ़ने की चिंता जताई है.

इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा कि किसानों का आंदोलन तबलीगी जमात के तर्ज पर स्थिति को खराब कर सकती है.

किसान आंदोलन की वजह से बढ़ सकता है कोरोना  Supreme Court Farmers Movement Corona

तबलीगी जमात मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से किसानों के आंदोलन को लेकर कई सवाल पूछे.

कोर्ट ने सवाल करते हुए कहा कि आंदोलन करने वाले किसान क्या कोरोना दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं. Supreme Court Farmers Movement Corona

इतना ही नहीं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े ने कहा कि हमारी जानकारी में नहीं है कि आंदोलनरत किसान कोरोना से सुरक्षित हैं या नहीं.

अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो तबलीगी जमात की तरह ही दिक्कत हो सकती है.

आंदोलन को लेकर सरकार बनाए गाइडलाइन  Supreme Court Farmers Movement Corona

दिल्ली स्थिति निजामुद्दीन मरकज में कोरोना के दौरान एक जगह पर कई विदेशी लोग जमा हुए थे. मामला सामने आने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला था.

इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया गया था कोरोना गाइडलाइन लागू होने के बावजूद मकरज में बड़ी संख्या में लोग इकट्टा हुए थे.

इसीलिए कोरोना खतरा देश में बढ़ गया था. Supreme Court Farmers Movement Corona

कोर्ट ने जब मरकज का हवाला दिया तब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हम हालात के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.

साथ ही कोर्ट ने कहा कि किसानों के आंदोलन को लेकर सरकार को गाइडलाइन बनानी चाहिए. Supreme Court Farmers Movement Corona

जमात में हजारों लोगों को इकट्ठा किए जाने की सीबीआई जांच की मांग किए जाने वाली याचिका पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/trump-presidency/