Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कांवड़ यात्रा पर SC सख्त: कहा- नहीं दी जा सकती अनुमति, दोबारा विचार करे यूपी सरकार

कांवड़ यात्रा पर SC सख्त: कहा- नहीं दी जा सकती अनुमति, दोबारा विचार करे यूपी सरकार

0
790

कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कांवड़ यात्रा को अनुमति देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा कि योगी सरकार इस मामले को लेकर सोमवार को अपने फैसले की जानकारी दे नहीं तो कोर्ट आदेश जारी कर देगा. Supreme Court strict on Kanwar Yatra

कांवड़ यात्रा पर फिर से विचार करे योगी सरकार Supreme Court strict on Kanwar Yatra

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच योगी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने के मामले को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था और इस मामले को लेकर राज्य सरकार के साथ ही साथ केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था. जस्टिस रोहिंगटन एफ नारिमन की पीठ ने आज मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि महामारी देश के सभी नागरिकों को प्रभावित करती है. इसलिए शारीरिक यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती.

केंद्र सरकार ने कहा टैंकर से पहुंचाए गंगा जल Supreme Court strict on Kanwar Yatra

केंद्र सरकार ने कहा कि यह सदियों पुरानी प्रथा है इसलिए टैंकर चिन्हित/निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध हों ताकि आस-पास के भक्त ‘गंगा जल’ को इकट्ठा कर सकें और अपने नजदीकी शिव मंदिरों में ‘अभिषेक’ कर सकें. इस दौरान राज्य सरकारों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोरोना नियमों का पालन किया जाए. Supreme Court strict on Kanwar Yatra

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मामले की अगली सुनवाई होगी. उत्तर प्रदेश सरकार के वकील ने कहा कि सरकार से निर्देश लेकर वह सोमवार को अदालत को जवाब देंगे. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया कि कोरोना के मद्देनज़र राज्य सरकारों को हरिद्वार से ‘गंगा जल’ लाने के लिए कांवड़ियों की आवाजाही की अनुमति नहीं देनी चाहिए. हालांकि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों को टैंकरों के माध्यम से ‘गंगा जल’ उपलब्ध कराने चाहिए. Supreme Court strict on Kanwar Yatra

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surekha-sikri-passes-away/