Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उमर अब्दुल्ला की नजरबंदी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र को दिया जल्द फैसला लेने का आदेश

उमर अब्दुल्ला की नजरबंदी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र को दिया जल्द फैसला लेने का आदेश

0
1263

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की नजरबंदी के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के रवैये पर सख्त रुख अख्यियार किया है. बुधवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक सप्ताह में उमर अब्दुल्ला की रिहाई पर नजरिया साफ करने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि अगर केंद्र जल्द उमर अब्दुल्ला को रिहा नहीं करता है तो उनकी बहन की याचिका पर सुनवाई की जाएगी.

इससे पहले पिछले दिनों उमर के पिता फारुख अब्दुल्ला से नजरबंदी हटा ली गई है. हालांकि फिलहाल वह अपने घर में की कैद हैं. मालूम हो कि उमर अब्दुल्ला को पिछले साल पांच अगस्त को कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटने के बाद नजरबंद कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें जम्मू कश्मीर लोक सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत हिरासत में ले लिया गया. इस गिरफ्तारी के खिलाफ अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान सोमवार को सारा अब्दुल्ला ने कहा था कि जिस फेसबुक पोस्ट को अमुर अब्दुल्ला का बताकर उमर अब्दुल्ला को शांति व्यवस्था के लिए खतरा बताया जा रहा है वह उनका है ही नहीं. कोर्ट में उमर अब्दुल्ला की नजरबंदी को चुनौती दी गई है. सारा अब्दुल्ला का कहना है कि सरकार उमर उब्दुल्ला को बिना वजह परेशान कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yogi-government-completed-3-years-of-in-up-cm-said-we-turned-challenges-into-opportunities/