Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल शाम पांच बजे से पहले हो फ्लोर टेस्ट

महाराष्ट्र मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कल शाम पांच बजे से पहले हो फ्लोर टेस्ट

0
461

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. देवेंद्र फडणवीस की सरकार को कल यानी बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करना होगा. महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण होगा.

अदालत में मौजूद हैं ये लोग

अदालत में इस दौरान शिवसेना की तरफ से अनिल देसाई, गजाजन कार्तिकर, कांग्रेस के मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल और पृथ्वीराज चौहान मौजूद हैं। वहीं कांग्रेस से कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई वकील अदालत के अंदर है। कोर्टरुम-2 में भीड़ ज्यादा होने की वजह से दरवाजे खोल दिए गए हैं। यहीं महाराष्ट्र की सियासत को लेकर फैसला सुनाया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला 

वहीं गुप्त मतदान नहीं किया जाएगा.फ्लोर टेस्ट से पहले सभी की शपथ होगी. प्रोटेम स्पीकर की फ्लोर टेस्ट करवाएंगे.’इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को डेढ़ घंटे की बहस के बाद सुनवाई पूरी कर ली थी. मंगलवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने देवेंद्र फडनवीस को बहुमत साबित करने के लिए 14 दिनों का समय दिया था.