Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में फायर सेफ्टी की अनदेखी करने वाली 32 अस्पतालों को किया गया सील

सूरत में फायर सेफ्टी की अनदेखी करने वाली 32 अस्पतालों को किया गया सील

0
974

सूरत: शहर के नवरंगपुरा इलाके में मौजूद प्राइवेट कोरोना अस्पताल श्रेय में आग लगने की वजह से आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी. Surat 32 Hospital Seal

इस हादसे के बाद अस्पतालों में फायर सेफ्टी के मामले को लेकर बीते दिनों गुजरात हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अख्तियार किया था.

कोर्ट ने अहमदाबाद होस्पीटल और नर्सिंग एसोसिएशन को निर्देश देते हुए कहा कि “फायर सेफ्टी का पालन करो नहीं तो अस्पताल बंद कर दो” .

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि सूरत फायर विभाग की टीम ने फायर सेफ्टी की अनदेखी करने वाले 31 अस्पतालों को सील कर दिया है.

सूरत की 32 अस्पतालों को किया गया सील

सूरत सहित गुजरात में हाल ही में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि दर्ज होने के बाद सूरत शहर के 8 जोन में मौजूद 604 अस्पतालों में फायर सेफ्टी की अनदेखी का मामला सामने आया है.

इनमें से 5 से ज्यादा बेड वाले 461 अस्पतालों में फायर एनओसी नहीं है. जबकि 5 बेड से कम बेड वाले 143 अस्पतालों में इसकी कमी देखी गई. Surat 32 Hospital Seal

फायर विभाग द्वारा सील किए गए अस्पतालों की सूचि

  • डॉ पराग पारिख अस्पताल, उधना दरवाजा Surat 32 Hospital Seal
  • रचना हॉस्पिटल,
  • आत्मजा अस्पताल,
  • गोपी अस्पताल, लाल दरवाजा,
  • प्रमुख डॉक्टर हाउस, परवत पाटिया
  • प्रमुख आर्थोपेडिक अस्पताल,
  • वाणी स्किन क्लिनिक,
  • प्रियंका ईएनटी अस्पताल,
  • गीता डेंटल हॉस्पिटल,
  • वरुण आंख अस्पताल,
  • नीलेश चिल्ड्रन हॉस्पिटल
  • आदित्य सर्जिकल
  • श्रीजी मैटरनिटी होम
  • बालाजी मेडिकल एंड आईसीयू
  • विद्या नेत्र चिकित्सालय
  • होम्योपैथिक क्लिनिक
  • एंथम कॉर्पोरेशन
  • प्रमुख मेडिकल स्टोर
  • एडवोकेट अस्पताल
  • ध्रुव अस्पताल, नवा गाम
  • नवयुग ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल, डिंडोली
  • सांई कृपा हॉस्पिटल, नवा गाम
  • हरिओम जनरल अस्पताल
  • लोटस अस्पताल, डिंडोली
  • मूव अस्पताल, श्याम मंदिर
  • श्रीशुभ अस्पताल, भाटर
  • बंसरी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल
  • जुगल हॉस्पिटल आदि का नाम शामिल है.

सूरत फायर विभाग की टीम ने कूरियर सेवा कार्यालय, गोल्डन लोग कार्यालय, साइकिल स्टोर, ट्रिनिटी स्टूडियो चश्मा की दुकान को भी सील कर दिया गया है. Surat 32 Hospital Seal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-school-corona-explosion-2/